जल नल योजना के संचालकों ने बकाए मानदेय एवं मानदेय बढ़ोतरी को लेकर बैठक का आयोजन

जल नल योजना के संचालकों ने बकाए मानदेय एवं मानदेय बढ़ोतरी को लेकर बैठक का आयोजन


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट  कटोरिया (बांका) कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित कांवरिया धर्मशाला में रविवार को प्रखंड के नल जल योजना के संचालकों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से केमटी के विस्तार पर चर्चा की गई। वहीं बकाए मानदेय एवं मानदेय में बढ़ोतरी की मांग  कम्पनी से की गई। कहा कि उन्हें उनके काम के लिए एवीआईएएन कंपनी से उन्हें ढाई हजार रुपए भुगतान की जाती है। जो कि काफी कम है। उसके बावजूद भी उन्हें समय से पैसा नहीं मिलता है। बताया है कि पिछले चार वर्षों में किसी ऑपरेटर को 35 हजार तो किसी को 10 हजार रूपए मिले हैं। वहीं दूसरी ओर नल जल योजना में लगे मशीन में कोई गड़बड़ी होने पर कम्पनी द्वारा उसे तुरंत मरम्मत नहीं कराया जाता है। लेकिन जांच में आने वाले सरकारी अधिकारियों से इसके लिए ऑपरेटर को डांट पड़ती है। मौके पर ऑपरेटर ज्ञानप्रकाश सिंह, देवेन्द्र कुमार, अजय यादव,राजेश कुमार, विकास भारतीबाबूलाल यादव, रामचंद्र मंडल, निरंजन राय बाल किशोर राय, मंटू यादव, कार्तिक यादव,आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments