शिवमणि संस्थान को मिला एमएसएमई व आईएसओ का प्रमाण पत्र

शिवमणि संस्थान को मिला एमएसएमई व आईएसओ का प्रमाण पत्र

रजौन, बांका : बहुद्देशीय सामाजिक संस्था शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार में निबंधित हुई है। वहीं दूसरी ओर संस्था को आईएसओ सर्टिफिकेट भी मिला है। सोसाइटी पहले से बिहार सरकार सोसाइटी एक्ट, भारत सरकार आयकर छूट की धारा 12ए व 80जी के तहत नीति आयोग से निबंधित है। सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह ने बताया कि एमएसएमई द्वारा सामाजिक एंटरप्राइजेज की कई गतिविधियों के लिए रजिस्ट्रेशन मिला है। इसके तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्राइम मिनिस्टर एंप्लॉयमेंट जेनेरेशन प्रोग्राम के तहत नया कारोबार शुरू करने के लिए लोन, सीजीटीएमएसई (क्रेडिट गारंटी फंड्स ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज) के तहत बिना सिक्योरिटी के दो करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इससे व्यवसायिक कारोबार को व्यवस्थित करने में उत्कृष्ट प्रमाणीकरण होता है। दूसरी ओर आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने से संस्था की विश्वसनीयता बढ़ती है। शुद्धता व सेवाओं का प्रमाण मिलता है, संस्था को बढ़ावा मिलता है, संस्था के लागत व सेवाओं में भी सुधार होता है। कार्य स्थल में सुधार और कर्मचारियों में उत्साह बढ़ता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त और क्वालिटी स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट भी मिल जाता है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments