बांका में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, एसडीपीओ हुए जख्मी

बांका में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, एसडीपीओ हुए जख्मी

बांका : जिले के रजौन एवं बाराहाट थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित मिर्जापुर गांव के समीप अवैध बालू की बड़ी खेप जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिसकर्मियों पर बालू कारोबारियों ने हमला कर दिया। यह घटना सोमवार की सुबह करीब 8-9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस घटना में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव के जख्मी होने की खबर है।. घटना के बाद बाराहाट, रजौन व नवादा तीन थाने की पुलिस पहुंची, इसके बाद मौके पर पांच बालू माफियाओं को पकड़ लिया गया है।

जानकारी के अनुसार अवैध बालू की बड़ी खेप दर्जनों वाहनों की जत्था के साथ जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने अचानक छापेमारी की।इससे बौखलाए बालू कारोबारियों माफियाओं एवं ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई. साथ ही बालू माफिया पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे. इसी क्रम में एसडीपीओ को सिर में चोट लगी है, जिसमें उनका सिर फट जाने की खबर है।इसके बाद तीन थाने की पहुंची पुलिस के सहयोग से मौके पर मिर्जापुर निवासी प्रीतम यादव सहित पांच अन्य बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है।बालू से लदी तीन ट्रैक्टर को भी जब्त किए जाने की खबर है. प्रीतम यादव पर खनन निरीक्षक पर मारपीट, हत्या सहित पांच अन्य मामले दर्ज हैं।

इस घटना के पूर्व भी इसी मोड़ पर खनन निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह के साथ बालू कारोबारियों- माफियाओं ने मारपीट की थी जिसमें खनन निरीक्षक बुरी तरह से जख्मी हुए थे।

रजौन और अमरपुर का क्षेत्र अवैध बालू खनन का बड़ा एवं सुरक्षित जॉन है।इस क्षेत्र में अबतक कई बार पुलिस टीम पर हमला हो चुका है।

अमरपुर क्षेत्र में दो साल पूर्व भी बालू कारोबारियों एवं माफियाओं ने डीएसपी को मारपीट कर घायल किया था। इसके विरोध में पुलिस द्वारा भी गोलियां चली थी. जिसमें एक ट्रक चालक फंटूश यादव की भी मौत हो गई थी. भारी संख्या में कई थाना के सशस्त्र बल मौके पर पहुंचकर छापेमारी में जुटी हुई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले की वरीय प्रशासनिक पुलिस अधिकारी की कैंपिंग में छापेमारी चल रही है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments