कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) बिहार सरकार के पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल शुक्रवार को अपने निजी कार्यक्रम के तहत कटोरिया पहुंचे। उन्होंने कटोरिया बाजार के आधुनिक वस्त्रालय के मालिक पूर्व मंडल अध्यक्ष सुजेंद्र गुप्ता उर्फ बंटी के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता के चित्र पर माल्यार्पण कर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर सुजेंद्र गुप्ता की पत्नी रानी कुमारी, पुत्र मनीष मिलन, भाई छोटू गुप्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पार्टी को इनकी कमी हमेशा खलेगी। वहीं मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की। हमेशा को विड को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। साथ ही दूसरों से भी सतर्कता बरतने की अपील करने को कहा। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय दास, उज्जवल कुमार सिन्हा, सीताराम साह, अतुलेश उर्फ मुन्ना भगत, अमितेश भगत आदि मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...