विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध तीन गांव के आठ व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध तीन गांव के आठ व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

रजौन, बांका : विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन 13 जनवरी गुरुवार को किया गया था। गठित छापेमारी दल में आपूर्ति अवर प्रमंडल रजौन विद्युत सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, एसटीएफ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अमरपुर सहायक अभियंता वरुण कुमार, राजस्व सहायक अभियंता शशिकांत, कनीय अभियंता रजौन राजीव रंजन के साथ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मानव बल महेश देव मिश्र, निरंजन सिंह एवं धनंजय कुमार शामिल थे। छापेमारी दल द्वारा भवानीपुर-कठौन पंचायत अंतर्गत करसानी गांव में छापेमारी के क्रम में घरेलू विद्युत चोरी के आरोप में दिलीप कुमार चक्रवर्ती 23 हजार 878, केशव कुमार सत्यार्थी 30 हजार 351, प्रफुल्ल कुमार 10 हजार 195, जय कांत यादव 94 हजार 467, रिंकू देवी 12 हजार 496, नवीन कुमार सिंह 73 हजार 707, रजौन नवटोलिया रमेश कापरी 78 हजार 620, एवं खैरा पंचायत के कटियामा गांव के सिकंदर पोद्दार 28 हजार 278 रुपए राजस्व चोरी से संबंधित मामला रजौन थाने में  कनीय अभियंता राजीव रंजन ने दर्ज कराई है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments