बांका: बर्ष 2016 में देवघर से बांका तक जिस रेल लाइन को शुरू किया गया था। उसमें आज एक नई कड़ी जुड़ गई है। बुधवार को पहली बार बिजली वाली रेल इंजन देवघर से चलकर करझोसा तक गयी। औऱ वहां से वापस जसिडीह तक का सफर सफलता पूर्वक सम्पन्न किया। पहली बार बिजली इंजन जाने से इस स्टेशन की महत्ता और भी बढ़ गई है। इसे देखने के लिए स्टेशनों पर लोगों की भीड़ भी लगी हुई थी। अभी तक इस रूट पर डीजल से चलने वाली ट्रेनें ही चला करती थी। लेकिन अब इस रूट पर बिजली से चलने वाली इंजन के साथ ट्रेन चला करेगी जिससे कम समय मे सफर पूरा हो सकेगा। इस संबंध में स्टेशन मास्टर श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि अब लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है। बिजली तार से दूर कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखना जरूरी है। जिससे लोगों को कोई क्षति नहीं हो। साथ ही साथ पूर्व की तरह अब स्टेशन पर सामान सर पर ले जाने से भी खतरा बन सकता है। इसलिए कच्चा बांस, लकड़ी लोहे का सामान ले जाने में सावधानी की जरूरत है। ल इसके लिए हर हमेशा लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि इस रूट में अब कटोरिया और कटोरिया स्टेशन पर कंप्यूटराइज टिकट की भी व्यवस्था के साथ माइकिंग एंव सुरक्षा बल की भी व्यवस्था कर दी गई है। इसके लिए अब यात्रियों को कहीं का भी टिकट आसानी से प्राप्त हो जाएगा। निकट भविष्य में अन्य ट्रेनों के भी चलने की संभावना है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...