भागलपुर जिले से आए सौ किसानों ने दूसरे दिन भी जलवायु अनुकूल कृषि से सम्बंधित जानकारी ली

भागलपुर जिले से आए सौ किसानों ने दूसरे दिन भी जलवायु अनुकूल कृषि से सम्बंधित जानकारी ली

रजौन, बांका : परिभ्रमण कार्यक्रम को जारी रखते हुए रविवार को दूसरे दिन भी भागलपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल सौ महिला एवं पुरुष किसानों ने परिभ्रमण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विदित हो कि यह परिभ्रमण कार्यक्रम भागलपुर के आत्मा परियोजना के द्वारा कराया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व प्रमुख रूप से आत्मा के निदेशक प्रभात कुमार एवं विभिन्न प्रखंडों के एटीएम कर रहे थे। भागलपुर से परिभ्रमण के लिए आए हुए किसानों ने बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत चयनित गांव उपरामा, कठौन, भूसिया आदि गांव में परिभ्रमण किया। यहां पर आकर संसाधन संरक्षण तकनीक से युक्त एवं फसल प्रबंधन प्रणाली के साथ-साथ जीरो टिलेज, हैप्पी सीडर एवं रेज बेड पद्धति से लगाए गए फसल गेहूं, चना, मसूर, सरसो, अरहर, आलू आदि के फसल को साक्षात देखा और परखा तथा इस अवसर पर स्थानीय किसानों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपरामा गांव के प्रगतिशील किसान रूपेश कुमार चौधरी ने किसानों को नई तकनीकों से संबंधित जानकारी देते हुए मार्गदर्शन कर रहे थे। इस मौके पर उपरामा गांव के किसान नितेश कुमार, रविंद्र चौधरी, लारेंद्र चौधरी, संटू सिंह, अंजनी कुमार चौधरी, निरंजन चौधरी सहित कठौन गांव के एटीएम रंजन कुमार, अभिषेक कुमार एवं कृषि विज्ञान केंद्र बांका के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments