कोरोना महामारी को देखते हुए गृह विभाग पटना एवं डीएम के आदेश पर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव पद का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

कोरोना महामारी को देखते हुए गृह विभाग पटना एवं डीएम के आदेश पर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव पद का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

रजौन, बांका: कोविड-19 एवं ओमी क्रोन कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए गृह विभाग, बिहार पटना के जारी आदेश को लेकर बांका डीएम सुहर्ष भगत ने जिले के सभी प्रखंड के पंचायत के वार्डों में पंचायत का विकास कार्य कराने के उद्देश्य से नए सिरे से वार्ड सभा के माध्यम से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सहित सात सदस्यों का गठन करने का जारी आदेश को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। गृह विभाग एवं डीएम के आदेश पर रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित ने 5 जनवरी 2022 के ज्ञापांक 12 को जारी आदेश में रजौन प्रखंड के 18 पंचायत के 256 वार्ड में वार्ड सभा 7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक कराने के आदेश को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बीडीओ ने बताया इस प्रकार पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022-2023 सत्र के लिए चल रहे ग्राम सभा को भी 7 जनवरी से लेकर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। मालूम हो पंचायत के सभी वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन करने का आदेश बीडीओ राजकुमार पंडित ने 7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक कराने का दिया गया था। जिस आदेश को गृह विभाग, बिहार सरकार, पटना एवं बांका डीएम के आदेश पर कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments