मझगांय-डरपा पंचायत के आमसभा में आवास एवं पीएचएच योजना से संबंधित मिले आवेदन

मझगांय-डरपा पंचायत के आमसभा में आवास एवं पीएचएच योजना से संबंधित मिले आवेदन

रजौन, बांका : वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए पीपीसी को लेकर सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास जीपीडीपी तैयार किए जाने को लेकर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि के लिए प्रखंड के पंचायत मुख्यालयों पर आम सभा का आयोजन मझगांय-डरपा के डरपा गांव स्थित भयहरण बाबा स्थान परिसर में नवनिर्वाचित मुखिया मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गई। पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार ने पंचायत वासियों के आशीर्वाद के बदौलत दूसरी बार मुखिया नव निर्वाचित होने की खुशी में नूतन वर्ष 2022 के शुभ अवसर पर पंचायत वासियों को सर्वप्रथम आभार प्रकट किया। आम सभा के क्रम में पंचायत के सभी गांव टोले से आए पंचायत वासियों ने राशन किरासन एवं प्रधानमंत्री आवास से संबंधित से वंचित गरीब लाभुकों आदि ने आवेदन दिए। पंचायत मुखिया मृतुंजय कुमार ने सबकी योजना सबकी विकास से संबंधि 25 जनवरी के आमसभा में लिया जाएगा। मुखिया ने पंचायत वासियों को बढ़ते थंड एवं कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सबको सावधान करते हुए घर में रहने जरूरत पड़ने पर बिना मास्क का बाहर नहीं निकलने आदि की सलाह दी है। पंचायत वासियों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का जीवन प्रमाणीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से विधवा, दिव्यांग, लक्ष्मी बाई, अपाहिज कुष्ठ अभी पेंशनरों का कराने का आश्वासन दिया है। आम सभा में पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, पंचायत रोजगार सेवक रोशन कुमार, आवाज सहायक सुमित कुमार, उपसरपंच शंकर राय सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंच सदस्य, उप मुखिया एवं काफी संख्या में पंचायत के लोग आए हुए थे।


रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments