बाल विवाह का मामला पहुंचा चाइल्ड लाइन, कार्रवाई में जुटी रजौन पुलिस

बाल विवाह का मामला पहुंचा चाइल्ड लाइन, कार्रवाई में जुटी रजौन पुलिस

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड के संझा-श्यामपुर पंचायत अंतर्गत संझा गांव की एक 15 वर्षीय लड़की की शादी माता-पिता द्वारा किए जाने का मामला चाइल्ड लाइन बांका के टीम लीडर को मिला है। चाइल्ड लाइन बांका टीम लीडर कमलेश्वरी कुमार ने नाबालिक लड़की का नाम, उम्र, पिता, माता एवं गांव का पूरा हवाले के साथ पत्र रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित एवं रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को दी है। दिए गए पत्र में चाइल्ड लाइन टीम लीडर कमलेश कुमार ने बेहतर सुरक्षा और संरक्षण को देखते हुए बाल विवाह गीत करवाने के लिए कहा है। बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि चाइल्ड लाइन बांका द्वारा पत्र प्राप्ति होने के साथ आगे की कार्रवाई के लिए रजौन थाना को विशेष दूत भेजकर पत्र हस्तगत करा दिया गया है। रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि चाइल्ड लाइन द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments