दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : क्षेत्र के वंशीपुर गांव के समीप बदुआ नदी में पुल निर्माण की कवायद शुरू हो गया है ग्रामीण कार्य विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को सर्वेयर के तीन सदस्यी टीम ने स्थल का निरीक्षण करते हुए नापी का काम किया सर्वेयर शशि कुमार ने कहा कि स्थल का नजरी नक्शा तैयार कर विभाग को दी जाएगी , तत्पश्चात आगे की प्रक्रिया शुरू होगा इधर पुल निर्माण की सुगबुगाहट से ग्रामीणों में हर्ष है पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह , दिलीप सिंह , कौशलेंद्र सिंह , प्रेमचंद सिंह , मिथिलेश कुमार , विपिन सिंह सहित अन्य ने बताया कि बदुआ नदी का यह क्षेत्र जिले का अंतिम और सीमावर्ती भागलपुर जिला के समीप है पुल निर्माण से दोनों जिला के लोगों को सुविधा होगी वर्तमान में नदी तल इस तरह गहरा हो गया है कि बरसात के दिनों में नदी पार करना मुश्किल काम है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...