महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर बीडीओ ने किया माल्यार्पण

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर बीडीओ ने किया माल्यार्पण

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


 शंभूगंज(बांका): देश भर में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाया जाता है. किन्तू पुराने प्रखंड मुख्यालय  स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुण्य तिथि के दिन ही यहां के गांधी वादी कहने वाले नेता याद करने से उपेक्षित रह गये. राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर  रविवार को गांधी जी की प्रतिमा पर  बीडीओ प्रभात रंजन द्वारा ने ही माल्यापर्ण किया गया. निरंतर खुद को गांधीवादी व गांधी भक्त कहने वाले नेता को भी गांधी की प्रतिमा याद नही आया. जबकि हर वर्ष गांधी जी को पुण्य तिथि के मौके पर गांधी की  प्रतिमाओं की साफ-सफाई करने के साथ लोग माल्यार्पण करने पहुंचते है.  किसी भी गांधी वादी चेहरा व नेताओ के द्वारा माल्यापर्ण नही किए जाने से यहां के लोग भी दंग रह गए. 


Post a Comment

0 Comments