बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय में मनाया जाने वाला 73 वां गणतन्त्र दिवस पर एक पंचायत प्रतिनिधि द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी राइफल का प्रदर्शन चर्चा में खूब रहा। जब इसकी जानकारी एक मीडियाकर्मियों द्वारा थानाध्यक्ष को दिया गया तो उस राइफलधारी युवक को झंडोत्तोलन कार्यक्रम से हटा दिया गया। यह राइफलधारी कोई औऱ नही बल्कि प्रखंड के नये उपप्रमुख दिनेश सिंह द्वारा अपनी सुरक्षा में लाया गया था। ऐसा पहले झंडोत्तोलन में कभी नही देखा गया था। देश के गणतंत्र दिवस पर हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी खुद थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार अपने अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रखंड कार्यालय सहित सभी जगहों पर जब झण्डे को सलामी देने उपस्थित थे। तो ऐसे समय को राइफल के साथ भीड़ में हथियार का प्रदर्शन लोगो रास नही आया और कुछ लोग खुल कर इसे लोगो मे अपने हथियार का प्रदर्शन कर लोगो मे अपनी पकड़ मजबूत बताना बता रहे थे। जबकि सभी पदाधिकारी सहित थानाध्यक्ष की उपस्थिति में इस प्रकार हथियार का प्रदर्शन बना किसी रोकटोक के चलता रहा।अंततः एक मीडियाकर्मियों ने जब इसका वीडिओ बना कर थानाध्यक्ष को भेजा गया तो थानाध्यक्ष द्वारा बीडीओ राकेश कुमार को इस बारे में बता कर राइफलधारी युवक को वहां से हटा दिया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...