शंभूगंज(बांका): प्रखंड में किसानों के सूखे अरमानों पर जान डालने के लिए सरकार ने एक पखवारे के बाद बाजार में कुछ कृषि केंद्रों पर यूरिया का स्टाक भेजा गया। जहां यूरिया लेने के लिए बाजार में मारामारी हो रही है। शुक्रवार को मकरसंक्रांति पर्व होने के बावजूद भी सुबह सात बजे से किसान खाद लेने बाजार पहुंचने लगे। करीब दो घंटे इंतजार करने के बाद भी जब कृषि केंद्र पर कोई हलचल नहीं दिखा तो किसानों का धैर्य जबाब देने लगा सभी किसान गोलबंद होकर सड़क पर उतर पड़े। बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिससे बाजार में जाम की स्थिति उत्प्पन हो गई। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंवी कतारें लग गई। बाजार में करीब आधे घंटे तक जाम की समस्या रही । सूचना पर प्रखंड कृषि समन्वयक राजेश रंजन , थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत , अनि निरंजन यादव सहित अन्य पुलिस बल पहुंचे,और किसी तरह किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं कृषि समन्वयक ने संचालक को कोरोना गाइड लाइन का पाठ पढ़ाते हुए सिलसिलेवार तरीके से यूरिया वितरण करने का निर्देश दिया कहा कि यदि किसानों की शिकायत मिलती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी कहा कि दो दिनों के अंदर बाजार में यूरिया की कमी नहीं होगा ।
किसान भाईयों को धैर्य रखने की जरूरत है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...