श्री सीताराम विवाह महोत्सव स्थल बनगांव में किया गया पौधरोपण

श्री सीताराम विवाह महोत्सव स्थल बनगांव में किया गया पौधरोपण

 रजौन, बांका  : रजौन प्रखण्ड क्षेत्र के मोरामा-बनगांव पंचायत के बनगांव स्थित श्रीमन नारायण धाम सह श्री सीताराम विवाह महोत्सव स्थल पर सोमवार को फलदार पौधे का पौधरोपण किया गया। इस दौरान आम के विभिन्न वैरायटी के पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट सह समिति अध्यक्ष अजीत कुमार राव, सचिव रितेश कुमार सिंह, उपसचिव भानू भारती, डीएन सिंह महाविद्यालय के व्याख्याता सह इग्नू कोऑर्डिनेटर प्रो. निरंजन चौधरी, प्रो. निकुंज, टेक्नीशियन यूपी सिंह, गरीब पासवान, जितेंद्र कुमार मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट सह महोत्सव के प्रधान संरक्षक डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पौधरोपण अत्यंत जरूरी है, आगे कहा कि वन संपदा को आज संरक्षित करने की जरूरत है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments