पुनसिया रेलवे स्टेशन विकास संघर्ष समिति की हुई बैठक

पुनसिया रेलवे स्टेशन विकास संघर्ष समिति की हुई बैठक

रजौन, बांका : गुरुवार को पुनसिया रेलवे स्टेशन विकास संघर्ष समिति की एक बैठक आहूत की गई,जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र झा उर्फ आजाद ने की। बैठक में पुनसिया रेलवे स्टेशन पर कवि गुरु एक्सप्रेस, गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस,गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग के साथ-साथ पुनसिया को स्टेशन का दर्जा देते हुए विकास की ओर ध्यान देने की बात कही गई। बता दें कि पुनसिया रेलवे स्टेशन भागलपुर-दुमका मुख्य रेल पथ पर स्थित चौमुखी मार्केट है, जहां प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। पुनसिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने पुनसिया स्टेशन से सम्बंधित इन मांगों के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैभव, बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी,डीआरएम मालदा को आवेदन भेजने की बात कही है।वहीं अनुप कुमार ने कहा जल्द ही डिप्टी सीएम रेनू देवी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैभव से मिलने का समय लिया जाएगा और पुनसिया रेलवे स्टेशन का विकास एवं भिन्न-भिन्न ट्रेन के ठहराव के लिए विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। बैठक में पूर्व जिला पार्षद श्रीकांत रजक, बबलेश कुमार केशरी,अनुप कुमार,प्रवीण कुमार सिंह,रणधीर यादव,रवि शंकर यादव,राजू मंडल,परमवीर यादव,मुकेश मंडल,प्रकाश यादव, मुन्ना सिंह,आनंद शेखर आजाद, सूरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments