ठंड का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन होने लगा अस्त-व्यस्त

ठंड का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन होने लगा अस्त-व्यस्त

रजौन, बांका : लगातार कई दिनों से बढ़ते कड़ाके की ठंड की वजह से लोग अपने-अपने घरों में दुबकना प्रारंभ कर दिए हैं। ठंड का प्रभाव मानव से लेकर पशु-पक्षियों में भी दिखने लगा है। बढ़ती ठंड के कारण दुधारू पशु भी दूध देना कम कर दिया है। यहां तक कि आम दिनों की तरह पक्षियों के कोलाहल पर भी असर दिखने लगा है।आम दिनों की तरह बढ़ती ठंड को लेकर मुख्य सड़क मार्ग पर आमजनों का आवाजाही पर भी काफी प्रभाव दिखने लगा है। ठंड के सितम को लेकर शुक्रवार को नरीपा गांव की 28 वर्षीय पूनम देवी अचानक ठंड के प्रकोप के चलते रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सलाइंस एवं उपचार कर रहे जीएनएम निक्की सैनी ने बताया पूनम देवी को ठंड मार दिया गया है। लगातार 22 जनवरी से ही छिटपुट बारिश के बीच अचानक ठंड बढ़ा देने को लेकर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रख दिया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने जरूरत पड़ने पर ही घर से गर्म वस्त्र पहन कर बाहर निकलने, शुद्ध सुपाच्य गर्म ताजा भोजन करने, ताजा सुसुम पानी का सेवन करने, बच्चों के सेहत पर विशेष ख्याल रखने आदि की सलाह दी है। कई दिनों से आसमान में बादल एवं घने कोहरे हाड़ कपा देने वाली ठंड ने आम जनों को घर में दुबक ने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि इस प्रकार के रफ्तार अभी तीन चार दिन तक रहेगा। ठंड को देखते हुए सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन से प्रखंड वासियों ने चौक चौराहे सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments