सुखेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
गोह(औरंगाबाद)।शिवगंज बैदराबाद स्टेट हाईवे 68 के उपहारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोड़ के समीप उपहारा की तरफ से तेज गति से आ रही है हाईवा ने शनिवार की सुबह सड़क पार करते वक्त टक्कर लग जाने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों द्वारा उक्त युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक झारी गांव के चंदेश्वर दास के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार बताया जाता है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया तथा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किया परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे, मुआवजे के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि शव का अंत परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात हाईवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताया जाता है कि मृतक अपने घर से कृषि कार्य करने हेतु सड़क पार कर रहा था वहीं तेज गति से आ रही हाईवा ने टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। परिजनों का हालत रोते-रोते बेहाल है। मृतक की पत्नी सविता देवी, दो पुत्री रीभा 5 वर्ष, रोशनी 2 वर्ष और पुत्र दीपक कुमार 3 वर्ष है। मृत युवक के घर में मातम पसरा हुआ है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...