champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति

 बांका (कटोरिया): बुधवार की देर रात कटोरिया थाना के जमदाहा पंचायत स्थित तिलोनधा गांव में जमीन विवाद में युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के ही उमेश यादव के 35 वर्षीय पुत्र छोटू यादव के रूप में की गई है। मृतक के पिता ने बताया कि उनका जमीन का विवाद गांव के ही लोगों से चल रहा था। बुधवार देर रात जब छोटू सोने जा रहा था। तभी घात लगाकर गांव के रामप्रसाद यादव, अजय यादव, बुलो यादव, आकाश यादव ने लाठी डंडे से छोटू पर ताबड़तोड़  हमला कर दिया।  जिससे छोटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस जमीनी विवाद में हुई मौत के बाद जहां पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है वही परिवार के लोगो का रोरो कर बुरा हाल है। मृतक को दो बेटी औऱ 15 दिन का एक बेटा भी है।


इधर गुरुवार सुबह थानाप्रभारी नीरज तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पिता के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

कटोरिया से अरविंद सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments