मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट, तिलकतरी से हाट बाजार में बढ़ा रौनक

मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट, तिलकतरी से हाट बाजार में बढ़ा रौनक

रजौन, बांका : इस बार मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी को होने जा रहा है। मकर संक्रांति को लेकर प्रखंड क्षेत्र पुनसिया, रजौन बाजार, बामदेव, नवादा बाजार, राजावर मोड़, खिड्डी हाट सहित ग्रामीण इलाके के हाट बाजारों में तिलकुट, तिलकतरी, गुड, चूड़ा दही आदि खाद्य सामग्रियों की बिक्री खूब हुई। बुधवार को रजौन नवादा बाजार का हाथ का दिन रहने की वजह से काफी संख्या में लोगों ने हाट का आनंद उठाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन बाजार में तिलकतरी 80 से सौ रुपए केजी, राबड़ी 160, केजी, खस्ता 200, खुआ वाला खास्ता 300, दही 120 से डेढ़ सौ रुपया,    मुढ़ी 40 रुपए केजी, चूड़ा 28 रुपए केजी, कतरनी चूड़ा 50, शुद्ध कतरनी चूड़ा 90 रूपए, गुड़ 40 रुपए केजी, तिल 180 रुपए, बादाम 110 रुपए केजी के हिसाब से बिक रहा था। खैरा गांव के विद्वान पंडित फनीभूषण पाठक ने बताया कि मकर राशि 14 जनवरी शुक्रवार को रात 8.34 बजे सूर्य राशि पर प्रवेश कर रहा है। इस लेकर मकर संक्रांति उत्सव 15 जनवरी को पुण्य काल पर शुभ माना गया है।

रिपोर्ट: केआर राव

Post a Comment

0 Comments