बखौप अपराधियों ने ऑटो पर सवार एएनएम को गोली मार कर हत्या कर दिया

बखौप अपराधियों ने ऑटो पर सवार एएनएम को गोली मार कर हत्या कर दिया


दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

शंभूगंज (बांका): शंभूगंज में बखौप अपराधीयो ने ऑटो पर सवार एएनएम को गोली मार कर हत्या कर दिया। घटना शनिवार को शंभूगंज - इंगलिशमोड़ पर कलिया पुल के समीप की है। घटना की सुचना पर पहुंची शंभूगंज पुलिस ने शव को एंम्बुलेंस से उठवाकर सीएचसी शंभूगंज लाया। जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एएनएम भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के मीना कुमारी पति स्व अरूण मंडल (57) है। इस घटना के बाद से उसकी एकलौती पुत्री मौसम कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की एएनएम मीना कुमारी पति स्व अरूण मंडल शनिवार की सुबह में ऑटो पर सवार होकर ओपीडी डियुटी करने फुल्लीडुमर पीएचसी जा रही थी। जहां कलिया पुल के सौ मीटर पहले ही अपराधीयो ने उसके दांया तरफ सिर में गोली मार दिया। जिससे वो ऑटो में ही गिर गई। घटना की सुचना पर वहा शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उसे एंम्बुलेंस से शंभूगंज सीएचसी लाया। साथ ही ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया। जहां शंभूगंज सीएचसी के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के सुचना पर वहा पहुंची उसकी एकलौता पुत्री मौसम कुमारी का रो रोकर बेसुध हो गई। वही घटना की सुचना पर एसडीपीओ दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस इंन्सपेक्टर सुबोध कुमार राव घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस ने बताया कि घटना का कारण जमीन को लेकर पुरानी दुश्मनी है। मामले में मृतक के पूत्री के ब्यान पर कटहरा गांव के पवन कुमार सहित चार लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।फुल्लीडुमर पीएचसी में नियुक्त एएनएम मीना कुमारी को सिर्फ एक पुत्री मौसम कुमारी थी। जिसके बाद उसके भैसुर नंदु मंडल का उसके दस बीघा जमीन पर नजर लग गया था। जहां एएनएम मीना कुमारी के पति की मौत के बाद इसके जमीन पर कब्जा जमाने व सभी जमीन अपने नाम करने के लिये नंदु मंडल के द्वारा लगातार दबाब बनाया जा रहा था। बढ़ते विवाद को देखकर एएनएम मीना कुमारी ने शंभूगंज में ही जमीन खरीदकर घर बनाकर रह रही थी।

Post a Comment

0 Comments