बांका : समाहरणालय मद्य निषेध शाखा के तहत डीएम सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता के संयुक्त आदेश पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के सभागार परिसर में मध्य निषेध सफल क्रियान्वयन हेतु नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में हुई है। शराबबंदी कानून को और प्रभावी बनाने के लिए आयोजित प्रखंड स्तरीय बैठक में प्रखंड प्रभारी सह जिला मत्स्य पालन पदाधिकारी संजय किस्कू, प्रमुख रूबी कुमारी, उप प्रमुख गुड्डू राजा, मद्य निषेध निरीक्षक प्रमोद कुमार, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, नवादा सहायक थाना अध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां, एंटी लिकर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, जीविका बीपीएम संजीव कुमार, जीविका प्रखंड मेंटर सतीश कुमार, जीविका एरिया कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार, जीविका सीसी पूनम पंडित, अनिता कुमारी, रूपा, गिरीश, गौतम, मिथुन, गुलशन, नंद किशोर सहित एएलटीएफ, रजौन-नवादा दोनों थाना के चौकीदार दफादार के अलावे पंचायत के मुखिया सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव अन्य लोग उपस्थित थे। प्रखंड स्तरीय बैठक में मद्य निषेध व शराबबंदी को और प्रभावी तथा सफल क्रियान्वयन के लिए मुखिया सरपंच सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव भी दिए। इस मौके पर मुखिया मृत्युंजय कुमार, मनोज दास, प्रवीण कुमार सिंह, रंजना देवी, मोनिका कुमारी, आशा देवी, श्रवण मंडल, भैरों सिंह, रविंद्र वर्मा,अरुण कुमार सिंह, टिंकू सिंह, दयाशंकर सिंह, परशुराम मंडल,सरपंच नारायण मंडल, उत्तम शर्मा , पंचायत समिति सदस्य ऋतु पराग, दिलीप दास,संजय पंडित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सुझाव अंकित करवाए। मद्य निषेध निरीक्षक प्रमोद कुमार, बीडीओ, सीओ,पुलिस इंस्पेक्टर एवं दोनों थाना के थानाध्यक्षों ने शराबबंदी को और प्रभावी बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को हर तरह का सहयोग करते हुए गांव टोलें में जन जागरूकता अभियान चलाकर पंचायत एवं गांव स्तर पर बैठक करके जड़ से शराब मुक्त प्रखंड बनाने की दिशा में अपेक्षित सहयोग करने के लिए कहा है। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावें पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, राजेंद्र चौधरी, बाल कृष्ण यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...