शहीद तिलका मांझी को किया गया याद

शहीद तिलका मांझी को किया गया याद

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

कटोरिया (बांका) प्रखंड के देवासी पंचायत अंतर्गत हथगढ़ गांव में वीर शहीद बाबा तिलका मांझी जी की शहादत दिवस मनायी गयी। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जिसकी अध्यक्षता वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सोनेलाल किस्कू ने की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार तिलका मांझी ने अपने वार से अंग्रेज़ो के दांत ख्ट्टे कर दिए। अंग्रेजो ने १३ जनवरी को उन्हें १७८५ को उन्हें फांसी दे दी थी।मौके पर कार्तिक मुर्मू, अनिल मरांडी, विमल किस्कू, संतलाल किस्कू, भूदेव किस्कू, शिवनाथ किस्कू, पुजारी, राजू राय, मनोही टुडू, शीला टुडू, सावित्री सोरेन आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments