गुलनी पंचायत के वार्ड नंबर 06 में सदन कुमार सिंह बने निर्विरोध सचिव

गुलनी पंचायत के वार्ड नंबर 06 में सदन कुमार सिंह बने निर्विरोध सचिव

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभूगंज(बांका): प्रखंड क्षेत्र के गुलनी पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार को पंचायत के वार्ड संख्या 06 में वार्ड क्रियान्वयन प्रबधन समिति के सचिव के चयन के लिए आमसभा का आयोजन वार्ड सदस्य सविता देवी के अध्यक्षता में किया गया. आमसभा में उपस्थित लोगों द्वारा सर्वसम्मति से सदन कुमार सिंह को सचिव पद के लिए चयन किया गया. इस मौके पर पंच सदस्य प्रिया देवी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.


Post a Comment

0 Comments