मोरामा-बनगांव पंचायत के वार्ड नंबर 11 के सचिव बने मुकेश

मोरामा-बनगांव पंचायत के वार्ड नंबर 11 के सचिव बने मुकेश

रजौन, बांका : प्रखंड की 18 पंचायतों मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना वैसे नल जल गली नली सहित गांव टोले के विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए नए सिरे से 256 प्रखंड के वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव एवं सदस्य पदों का गठन प्रक्रिया कार्य परवान पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मोरामा बनगांव पंचायत अंतर्गत अंतर्गत मध्य विद्यालय पुनसिया परिसर में वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य देवनारायण ठाकुर की अध्यक्षता एवं प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक इंद्रजीत कुमार राय, पंचायत ग्राम कचहरी सरपंच शंभू यादव की उपस्थिति में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव सहित सदस्य पदों का गठन कर लिया गया है। वार्ड ग्रामीण प्रबंधन समिति सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में डटे रहे। जिसमें अर्चना कुमारी को 7, सूरज कुमार को 56 तथा मुकेश कुमार को 65 मत मिला। इस प्रकार मुकेश कुमार को मोरामा बनगांव पंचायत वार्ड नंबर 11 के लिए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव का चयन कर लिया गया है। मालूम हो इस प्रकार मंगलवार सकहारा पंचायत के मलही वार्ड नंबर 13 एवं विष्णुपुर गांव वार्ड नंबर 14 का गठन कार्य के लिए बीपीआरओ आनंद भूषण द्वारा पर्यवेक्षक के रुप में तकनीकी कार्यपालक सहायक कुंदन कुमार को नामित किया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments