चिल्कावर-असौता पंचायत वार्ड नंबर 3 के दोबारा ममता बनी सचिव

चिल्कावर-असौता पंचायत वार्ड नंबर 3 के दोबारा ममता बनी सचिव

रजौन, बांका : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन सचिव सहित सदस्य पदों का गठन प्रक्रिया प्रतिदिन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड के चिलकावर-असौता पंचायत वार्ड नंबर 3 गोपालपुर गांव का वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का गठन वार्ड सदस्या नूतन देवी की अध्यक्षता एवं पंच सुमित्रा देवी तथा प्रतिनियुक्त तकनीकी कार्यपालक सहायक की उपस्थिति में प्रोन्नत मध्य विद्यालय लहोढ़़िया-गोपालपुर परिसर में की गई। गठन के क्रम में दो उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए थे। जिसमें निवर्तमान वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति सचिव ममता कुमारी को 90 मत एवं बबीता कुमारी को 70 मत मिला। इस प्रकार दोबारा ममता कुमारी को सर्वाधिक मत मिलने की स्थिति में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन सचिव पद के लिए चुन लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments