शराब तस्कर 8 बोतल इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब के साथ धर दबोचे गए

शराब तस्कर 8 बोतल इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब के साथ धर दबोचे गए

रजौन, बांका: नवादा सहायक थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम करीब 8 बजे जगदीशपुर- सनहौला सड़क मार्ग श्याम बाजार स्थित गुप्त सूचना पर बाइक की तलाशी के क्रम में 750 एमएल का इंपीरियल ब्लू 8 बोतल कुल 6 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर भागलपुर नाथनगर हरिदासपुर गांव के सिंटू  कुमार को बाइक के साथ हिरासत में ले लिया गया। नवादा सहायक थाना में थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां ने सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर मामला दर्ज करते हुए शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में कोरोना सैंपलिंग जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments