इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में 835 एवं द्वितीय पाली में 1810 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में 835 एवं द्वितीय पाली में 1810 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

रजौन, बांका: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को दोनों पाली में प्रखण्ड के 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई। प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर 2702 में से 2645 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रथम पाली में फिजिक्स एवं द्वितीय पाली में इंग्लिश विषय की परीक्षा हुई है। बता दें कि इसबार डीएन सिंह कॉलेज एवं शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर छात्राओं तथा आरएसजे इंटर कॉलेज एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में छात्रों की परीक्षा ली जा रही है। प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज में 291 में छह अनुपस्थित कुल 285, द्वितीय पाली में 767 में 20 अनुपस्थित कुल 747 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं एसएसपीएस में प्रथम पाली में कुल 194 में से 192 तथा दूसरी पाली में 537 में से 521 छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस प्रकार राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 290 में से 5 छात्र अनुपस्थित कुल 285, द्वितीय पाली 319 में से छह अनुपस्थित कुल 313 तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र पर प्रथम पाली 74 में से 73 एवं द्वितीय पाली में 230 में से 229 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। दूसरे दिन दोनों पाली में स्टैटिक्स दंडाधिकारी स्टैटिक्स पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी सह रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम, नोडल पदाधिकारी रवि शंकर लाल, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार कैंप कर रहे थे.।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments