बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के छठें दिन 964 में से 942 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के छठें दिन 964 में से 942 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

रजौन, बांका : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के छठें दिन मंगलवार को दोनों पाली में प्रखण्ड के 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई। छठें दिन प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों प्रथम पाली में हिंदी एवं द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा ली गई है। प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज में 276 में 10 अनुपस्थित कुल 266, द्वितीय पाली में 35 में 35 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं एसएसपीएस में प्रथम पाली में कुल 191 में 189 तथा दूसरी पाली में 27 में 26, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 286 में 281 द्वितीय पाली 27 में 25 तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र पर प्रथम पाली 191में  189 एवं द्वितीय पाली में 27 में 26 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। दोनों पाली में स्टैटिक्स दंडाधिकारी स्टैटिक्स पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी सह रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह कैंप कर रहे थे। नौ फरवरी बुधवार को प्रथम पाली में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, बांग्ला सहित अन्य विषयों की एवं द्वितीय पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।
रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments