रजौन प्रखंड में क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव पद का चुनाव कार्स वार्डों में है जारी

रजौन प्रखंड में क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव पद का चुनाव कार्स वार्डों में है जारी

रजौन, बांका: वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव सहित अन्य सदस्यों का चुनाव कार्य प्रखंड के पंचायतों में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सकहारा पंचायत के वार्ड नंबर 14 एवं 15 दोनों वार्डों में चुनाव पर्यवेक्षक कुंदन कुमार के पर्यवेक्षण में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव पद का गठन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।सर्वप्रथम निर्धारित समय के अनुसार वार्ड नंबर 15 का गठन की प्रक्रिया विष्णुपुर बिंडी टोले में की गई। वार्ड नंबर 15 वार्ड सदस्य मनोज कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में गठन प्रक्रिया अपनाई गई । गठन प्रक्रिया में चुनाव मैदान में 3 प्रत्याशी उतरे हुए थे। जिसमें पंकज राजपाल की पत्नी उमा देवी को 50 मत ,कैलाश मंडल को 111 एवं मनोज कुमार पासवान को सिर्फ पांच मत मिला। इस प्रकार सर्वाधिक मत कैलाश मंडल को 111 मिलने की स्थिति में वार्ड नंबर 15 का वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति सचिव पद के लिए  चुन लिए गए। इस प्रकार द्वितीय सत्र में दो बजे से प्रोन्नत विद्यालय विष्णुपुर परिसर में वार्ड नंबर 14 का गठन प्रक्रिया वार्ड सदस्या खुशबू कुमारी की अध्यक्षता एवं प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक कुंदन कुमार के पर्यवेक्षण में की गई। गठन प्रक्रिया में चुनाव मैदान में चार उम्मीदवार डटे हुए थे। जिसमें रवि रंजन कुमार को 32 मत,आशीष कुमार को 57, काजल कुमारी को 37 एवं वार्ड नंबर 14 का निवर्तमान वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन सचिव शिल्पी कुमारी को 64 मत मिला। इस प्रकार फिर से दोबारा सकहारा पंचायत वार्ड नंबर 14 से मनीष कुमार राव की धर्मपत्नी शिल्पी कुमारी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन सचिव पद के लिए चुन लिए गए है। लगातार दूसरी बार सकहारा पंचायत के वार्ड नंबर 14 से वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन सचिव पद के रूप में शिल्पी कुमारी को वोटिंग के आधार पर चुन लिए जाने को लेकर ग्रामीण युवकों एवं ग्रामीणों में खुशी एवं गम दोनों देखा गया। इस प्रकार बुधवार को ही रजौन पंचायत वार्ड नंबर 13 का गठन प्रक्रिया बरौनी मध्य विद्यालय परिसर में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक मेघा रानी एवं वार्ड सदस्य मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जय शंकर चौधरी को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन सचिव पद के रूप में चुन लिया गया है ।


रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments