दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र के छत्रहार गांव में एक सप्ताह पूर्व शराब तस्करी का वायरल वीडियो मामले में पुलिस की कार्रवाई शिथिल पड़ गई है तस्करों का पहचान होने के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है इससे छत्रहार के अलावे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विभिन्न तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है एक सप्ताह पूर्व स्कॉर्पियो सवार मुंगेर जिले के नवादा गांव एवं शंभुगंज के खजूरी गांव का एक तस्कर शराब के सिलसिले में छत्रहार गांव के दुकानदार पंचानंद झा के घर पहुंचा था वहीं गांव के युवाओं ने स्कॉर्पियो सवार को शराब के साथ घेर लिया पहले तो दोनों तस्करों की जमकर धुनाई की गई बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर अनि निरंजन यादव पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और दुकानदार पंचानंद झा को 26 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया इस बीच किसी तरह स्कॉर्पियो सवार दोनों तस्कर भागने में सफल हो गया ,लेकिन किसी ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दोनों तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि घटना के समय छुट्टी में थे ,लेकिन इस घटना पर नजर है इसमें शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी होगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...