आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रवासी मजदूरों को मिली जीविकोपार्जन सम्बन्धी प्रशिक्ष

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रवासी मजदूरों को मिली जीविकोपार्जन सम्बन्धी प्रशिक्ष

रजौन, बांका : आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में गुरुवार को रजौन प्रखण्ड के नवादा-खरौनी, सिंहनान एवं अमहारा-हरचंडी पंचायत तथा शुक्रवार को रजौन पंचायत, सकहारा पंचायत एवं परघड़ी-लकड़ा पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों एवं प्रवासी मजदूरों को जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण देना है। प्रशिक्षण के तहत न्यूट्रीशन गार्डन (पोषण वाटिका), बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग एवं सब्जी उत्पादन से जुड़े कई मॉडलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए वैकल्पिक तरीके से सब्जी उत्पादन आदि विषयों पर चर्चा की जा रही है, ताकि किसानों के बीच नियमित आय का स्रोत बना रहे और वह अपना जीविकोपार्जन कर सकें।
जानकारी के अनुसार अमृत महोत्सव कार्यक्रम के चौथे दिन गुरुवार को नवादा-खरौनी पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय में पूर्व मुखिया सह मुखिया पति दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में एटीएम रंजन कुमार एवं कृषि समन्वयक उदय कुमार, सिंहनान पंचायत के पंचायत भवन में एटीएम रमन कुमार, कृषि समन्वयक मनजीत पटेल, किसान सलाहकार विपिन शर्मा, राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार तथा अमहारा-हरचंडी पंचायत के पंचायत भवन में एटीएम आदित्य श्री एवं किसान सलाहकार सुबोध सिंह ने किसानों को प्रशिक्षण दिया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सिलसिले को बरकरार रखते हुए पांचवे दिन शुक्रवार को रजौन प्रखण्ड के रजौन पंचायत भवन में एटीएम रमन कुमार, किसान सलाहकार प्रवीण कुमार, परघड़ी-लकड़ा पंचायत भवन में एटीएम रंजन कुमार, किसान सलाहकार अबनिकान्त कुमार तथा सकहारा पंचायत भवन में एटीएम आदित्य श्री, किसान सलाहकार शालिनी कुमारी ने किसानों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान इन कृषि विशेषज्ञों ने आत्मा परियोजना के द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम को बेहतर तरीके से गति देने का प्रयास किया ताकि प्रवासी कामगार मजदूर अपने निवास स्थान के आसपास में ही रहकर वैकल्पिक तरीके से साग-सब्जी की खेती एवं पोल्ट्री फॉर्मिंग आदि कर स्वरोजगार पा सके और खुशहाली पूर्वक जीवन यापन कर सके।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments