राशि उठाव के बाद काम शुरू नही

राशि उठाव के बाद काम शुरू नही

 बांका: चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश पंडित पर पंचायत की नली गली योजना की राशि उठाव के बाबजुद काम नही करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन दिया गया है। गांव के कुछ युवकों का आरोप है कि इस योजना के अंतर्गत शेखपुरा गांव में किशन महतो के घर से काली मंदिर तक ढक्कन युक्त नाली का निर्माण होना था। जिसकी लागत चार लाख थी। इसमे से लगभग आधी राशि एक लाख 97 हजार निकाली जा चुकी है।जबकि यह योजना मार्च 21 में शुरू होकर जून 21 तक पूरा हो जाना था। लेकिन आज तक इस योजना का काम शुरू भी नही हो सका है। इस संबंध में पूछने पर पूर्व मुखिया नरेश पंडित ने बताया कि इस योजना की राशि निकालने के बाद जब योजनास्थल पर काम प्रारंभ किया जाना था उसी समय कुछ ग्रामीण युवको ने काम को रोक दिया। बाद में चुनाव की तिथि घोषित हो जाने और आचार संहिता के कारण काम शुरू नही किया जा सका है।अब चुनाव के बाद राशि वापस जमा करने का काम किया जा रहा है। जबकि बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन में लगाये सारे योजना की रिपोर्ट मांगी गई है।रिपोर्ट के बाद ही कोई कार्यवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments