भव्य कलश शोभायात्रा के साथ कटिया में हनुमान मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

भव्य कलश शोभायात्रा के साथ कटिया में हनुमान मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के ओड़हारा पंचायत अंतर्गत कटिया गांव में बुधवार को हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 251 सुहागिन महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सभी सुहागिन महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्रेम बाबा के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच पुनसिया बस्ती स्थित सोढ़ा पोखर से महिलाओं ने कलश में जल भरा। भव्य कलश शोभा यात्रा के बाद मंदिर का विधिवत उद्घाटन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, ओड़हारा पंचायत  मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी, ओड़हारा पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, ओड़हारा पंचायत के उप मुखिया मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं इस दौरान कटिया गांव के धर्म प्रेमी सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments