डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध प्रेमचंद सिह एसडीपीओ बेलहर

डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध प्रेमचंद सिह एसडीपीओ बेलहर

 बांका: सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर एस डी पी ओ बेलहर प्रेमचंद सिंह ,प्रखंड प्रमुख रविश कुमार व थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में चांदन थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के जन प्रतिनिधियों और कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।पदाधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर सरस्वती की प्रतिमा नहीं करने, पूजा के दौरान भीड़ भाड़ नही लगाने के साथ डी जे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बातें कही । पदाधिकारियों ने कोविड को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों के आलोक मे सरस्वती पूजा संपन्न कराने में मौजूद सभी जन प्रतिनिधियों और सदस्यों को अपनी पूर्ण सहभागिता निभाने की अपील की ।साथ ही पूजा और विसर्जन के दौरान हुड़दंग मचाने वालों और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों की सूचना थाना को देने की बातें कही ।इस मौके पर सरपंच राकेश कुमार बच्चु, गौरीपुर सरपंच मीना देवी,कोरिया प्रभात यादव,  सरपंच प्रतिनिधि बिरनिया अशोक ठाकुर, उप सरपंच चांदन बीरेन्द्र कुमार पांडेय ,भाजपा नेता अरविंद पांडेय, नन्दकिशोर वर्णवाल, पूर्व पं स स बैजनाथ यादव ,गरीब नवाज कमिटी के सदर रूपसान शेख, माशूक अंसारी ,प्रियचन्द्र आजाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।



Post a Comment

0 Comments