विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में रजौन विद्युत स्टेशन के कनीय अभियंता ने रजौन थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में रजौन विद्युत स्टेशन के कनीय अभियंता ने रजौन थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

रजौन, बांका : विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया गया था। रजौन में गठित छापेमारी दल में रजौन विद्युत अनुमंडल सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, रजौन प्रशाखा कनीय अभियंता राजीव रंजन, मानव बल उदय कांत पंझा पिंटू पासवान, राजीव कुमार आदि शामिल थे। छापेमारी दल रजौन टीम द्वारा मड़नी गांव के सुनील मंडल  पर बिजली चोरी के आरोप में  16 हजार 44 रुपए, रामविलास शर्मा 18 हजार 919, नेमानी साह धौनी बाजार के जूता चप्पल दुकानदार पर 5 हजार 434 एवं 13 माइल के मोहम्मद तजमुल पर एक लाख  817 रुपए का फाइन किया गया है। इस प्रकार मकरमडीह के जीतन मंडल 36 हजार 708 बिजली चोरी से संबंधित फाइन किया गया है।

रिपोर्ट :केआर राव 

Post a Comment

0 Comments