बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय खेल मैदान मे आयोजित "दे दनादन "नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रमुख रविश कुमार व चांदन पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व प्रमुख ने बल्लेबाजी एवं मुखिया ने गेंदबाजी कर किया । नाॅक आउट टूर्नामेंट के खेले गये पहले मुकाबले मे फोर डी एक्स कटोरिया की टीम ने टाइगर एलेवन चांदन को 44 रनों से पराजित कर दिया ।टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फोर डी एक्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया ।जिसमें बल्लेबाज गोलू ने 22 गेंदों पर 44 व बैजू ने 27 गेंदों पर 41 रनों की शानदार पारी खेली । बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर एलेवन की टीम शुरूआती क्षणों मे मिले दबाब से उबर ना सकी और 14,3 ओवर मे 118 रनों पर ऑल आउट हो गयी ।टाइगर एलेवन के अंशु मिश्रा ने 30 व आदिल 23 रनों का योगदान दिया ।अपनी टीम के लिए 44 रनों की शानदार पारी खेलने वाले फोर डी एक्स के गोलू को डाॅ एक पी जे अब्दुल कलाम कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक सदस्य सर्फुद्दीन अंसारी व यासीन अंसारी ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।निर्णायक की भूमिका जैकी व सुप्रभात ने निभाई जबकि कमेंट्री वसीम शेख व नन्द किशोर वर्णवाल ने की ।इस मौके पर आयोजन समिति के तौसीम शेख, गौरव कुमार, राहुल मिश्रा, पूर्व पं स स उदय वर्मा, पूर्व सरपंच चांदन गौतम कुमार दुबे,वार्ड सदस्य तस्लीम अंसारी, सुमित तिवारी, संतोष यादव, मिथिलेश शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द दास मुख्य रूप से मौजूद थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...