रजौन, बांका : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के पांच में दिन सोमवार को दोनों पाली में प्रखण्ड के 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई। पांचवें दिन दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया परीक्षा केंद्र पर अन्य परीक्षार्थियों के बदले परीक्षा दे रही तीन फर्जी छात्राओं को निष्कासित कर महिला पुलिस के हवाले करते हुए थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। स्टैटिक्स दंडाधिकारी के रूप में केंद्र पर तैनात उद्यान पदाधिकारी सूरज कुमार पांडेय एवं कॉलेज प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने दूसरे के बदले दे रही तीनों लड़कियों को हर तरह की बारीकी से जांच उपरांत निष्कासित करते हुए ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस के माध्यम से थाना को सुपुर्द करवा दिया गया। डीएन सिंह कॉलेज सहायक केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर अशोक प्रसाद सिंह ने बताया कि रौल कोड 52012 क्रमांक 60 मौसम के बदले मीणा, क्रमांक 55 सुनीता के बदले संगम एवं क्रमांक 131 मनीषा के बदले मधु परीक्षा दे रही थी। तीनों को पुलिस हिरासत में लेते हुए रजौन थाना में महिला पुलिस कस्टडी के हवाले कर दिया गया है। थाने में केंद्र अधीक्षक सह प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने थाने में आगे विधिवत न्यायिक कार्रवाई के लिए आवेदन दे दिया है। इस प्रकार पांच में दिन प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों प्रथम पाली में बायोलॉजी एवं द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली गई है। प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज में 250 में छह अनुपस्थित कुल 222, द्वितीय पाली में 517 में 12 अनुपस्थित कुल 505 तथा पॉलिटिकल साइंस में 5 में 5 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं एसएसपीएस में प्रथम पाली में कुल 166 में से 164 तथा दूसरी पाली में 235 में से 10 अनुपस्थित कुल 325 छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस प्रकार राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 78 में 78, द्वितीय पाली 297 में से सात अनुपस्थित कुल 290 तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र पर प्रथम पाली 21 में से 21 एवं द्वितीय पाली में 175 में 174 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। बता दें कि पांचवें दिन ही प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान डीएन सिंह कॉलेज से दूसरे के बदले दे रही तीन फर्जी परीक्षार्थी को निष्कासित करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए थाना को सुपुर्द किया गया है। दोनों पाली में स्टैटिक्स दंडाधिकारी स्टैटिक्स पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी सह रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह कैंप कर रहे थे। आठ फरवरी मंगलवार को प्रथम पाली में हिंदी एवं द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा ली जाएगी।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...