साइकिल से बालू ले जा रहा युवक पुलिस से उलझा

साइकिल से बालू ले जा रहा युवक पुलिस से उलझा

 बांका:चांदन नदी घाट से साइकिल से बालू ले जाने वाले से थाने की पुलिस को उलझना मंहगा पड़ गया।और पुलिस को लाचार होकर वापस लौटना पड़ा।बताया जाता है कि वार्ड छह के निवासी कृष्णा मंडल अपना घर बनाने के लिए जब अपनी साइकिल से बालू लेकर घर आ रहा था। उसी समय पुलिस के गस्ती वाहन जिसपर कोई पदाधिकारी नही बल्कि सिर्फ होमगार्ड जवान ने उसे रोक दिया।उसी समय वह पुलिस से उलझ पड़ा और अन्य लोगो द्वारा बालू ले जाने की बात बता कर तरह तरह का आरोप लगाने लगा।और स्थिति धक्का मुक्की से मारपीट तक पहुंच गई। बाद में पुलिस द्वारा कृष्णा मंडल को पकड़ लिया गया। बाद में नदी से ही स्थानीय मुखिया अनिल मंडल को फोन कर बुलाया गया। और उसके द्वारा उस युवक को विक्षिप्त बता कर छोडवा दिया गया।ज्ञात हो कि इन दिनों अहले सुबह से ही रोजाना साइकिल से बालू का उठाव औऱ बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। 


Post a Comment

0 Comments