शंभुगंज ( बांका ) : अब ताड़ी और नीरा उत्पादन करने वाले कामगारों को रोजगार देने की कवायद शुरू हो गया है सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड सभागार भवन में बीडीओ प्रभात रंजन ने सभी विकास मित्र , जीविका कर्मियों के साथ बैठक किया जिसमें निर्देश दिया कि क्षेत्र में नीरा एवं ताड़ी उत्पादन से जूड़े लोगों का सर्वें कर सूचि तैयार करें यह कार्य हर हाल में 15 फरवरी तक पूरा करने पर बल दिया कहा कि नीरा और ताड़ी उत्पादन करने वाले कामगारों के लिए सरकार रोजगार के नए द्वार खोल रही है हरेक पंचायत में नीरा उत्पादन केंद्र खोलने की योजना चल रही है मौके पर रिसभ कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...