दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका): शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के कसबा यूको बैंक शाखा में बदमाशों द्वारा हाथों में हथियार लेकर उत्पात मचाने के मामले में शाखा प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने मंझगाय के दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है नामजद दोनो बदमाश निर्दोष यादव एवं सुपर उर्फ राकेश यादव है प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है । एक फरवरी की शाम शाखा प्रबंधक पर जबरन ञ्रृण दिलाने का दबाब देने की बात कह निर्दोष यादव ने नशे में धूत होकर हाथों में देसी कट्टा लहराते हुए जमकर उत्पात मचाया शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों को यह भी धमकी दिया कि अपने लोगों को ञ्रृण नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा । बदमाशों की धमकी से भयभीत बैंक कर्मियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए बुधवार को बैंक में ताला लटका काम - काज ठप कर दिया जिससे लाखों का कारोबार प्रभावित हो गया शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि निर्दोष यादव पूर्व से ञ्रृण लेकर बैठे हुए हैं । इसके बाद भी अपने लोगों को ञ्रृण दिलाने का दवाब बनाते हैं
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर बैंक शाखा में घटना के बाद शाखा प्रबंधक की मांग पर दो चौकीदारों को ड्यूटि पर लगा दिया गुरूवार को समय पर बैंक खुला शाखा प्रबंधक सहित अन्य पांच कर्मी बैंक पहुंचे , लेकिन चेहरे पर भय और दहशत की लकीरें साफ तौर पर नजर आ रही थी वहीं ग्राहकों में भी कोई हलचल नहीं दिख रहा था
शाखा प्रबंधक राकेश ने बताया कि इस शाखा में कसबा पंचायत के अलावे वारसाबाद ,पड़रिया एवं कामतपुर पंचायत के लोग लाभान्वित हो रहे हैं बताया कि वर्तमान में करीब 15 हजार से भी अधिक ग्राहक हैं । जिसमें पेंशनधारी के अलावे अन्य ग्राहक हैं इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव ने बताया कि उक्त दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गंभीर है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...