कदाचार मुक्त माहौल में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन बदले में परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई धर दबोचे गए

कदाचार मुक्त माहौल में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन बदले में परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई धर दबोचे गए

रजौन, बांका: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को दोनों पाली में प्रखण्ड के 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई। चौथे दिन इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्र पर 2 परीक्षार्थियों के बदले परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को स्टैटिक्स दंडाधिकारी के रूप में केंद्र पर तैनात बौंसी बीईओ मोहम्मद ईसा एवं रजौन मनरेगा पीओ अमित कुमार द्वारा रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। गौतम कुमार के बदले सौरभ कुमार एवं अंकित कुमार के स्थान पर विक्रम कुमार प्रथम पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे थे। दोनों को पुलिस हिरासत में लेते हुए रजौन थाना हाजत में बंद कर रखा गया है। थाने में केंद्र अधीक्षक कुमार दिनकर के बयान पर मामला प्रभारी थानाध्यक्ष रमाकांत सिंह ने दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस प्रकार चौथे दिन प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर दोनों पाली में से 2644 में से 2589 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रथम पाली में साइंस कॉमर्स का अंग्रेजी एवं द्वितीय पाली में इतिहास विषय की परीक्षा ली गई है। प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज में 295 में छह अनुपस्थित कुल 289, द्वितीय पाली में 745 में 20 अनुपस्थित कुल 725 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं एसएसपीएस में प्रथम पाली में कुल 194 में से 192 तथा दूसरी पाली में 502 में से 488 छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस प्रकार राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 295 में से दो मुन्ना भाई को दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे निष्कासित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था।द्वितीय पाली 328 में से छह अनुपस्थित कुल 322 तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र पर प्रथम पाली 74 में से 73 एवं द्वितीय पाली में  211 में 211 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। चौथे दिन भी दोनों पाली में स्टैटिक्स दंडाधिकारी स्टैटिक्स पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी सह रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार कैंप कर रहे थे। वहीं अब सात फरवरी सोमवार को प्रथम पाली में बायोलॉजी एवं द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली जाएगी।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments