बांका: चांदन प्रखंड के बोड़ा सुईया पंचायत के वार्ड छः के सत्तर ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी, बीडीओ,सहित अन्य को देकर मनमाने ढंग से वार्ड सचिव के चयन को रद कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड सचिव के चुनाव के वार्ड सदस्य रजनी देवी के पति देवेंद्र राय द्वारा 29 जनवरी को एक सूचना पर सभी ग्रामीणों का हस्ताक्षर कराया गया। जिसमें 31 जनवरी को वार्ड सचिव के चुनाव की तिथि निर्धारित किया गया था। लेकिन 31 जनवरी को कोई चुनाव नही हुआ। बाद में जब लोगो ने चुनाव के अगली तिथि की जानकारी वार्ड सदस्य के पति से मांगा गया तो उसने साफ कह दिया कि हम वार्ड के मालिक है और हमने वार्ड के पंच राजमणि देवी के पति शिव नंदन कुमार को सचिव बना दिया गया है। जब आम लोगो ने इसका विरोध किया तो वार्ड सदस्या के पति देवेंद्र यादव ने कहा कि जहां जाना है जाकर शिकायत कर दो। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस चुनाव को रद नही किया गया तो वे लोग प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन भी करेंगे। जबकि बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि जांच के बाद समुचित आदेश दिया जाएगा। जबकि वार्ड सदस्या रजनी देवी ने कहा कि चुनाव पूरी तरह नियमानुसार किया गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...