बांका: चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत में गौरीपुर पंचायत भवन के आगे बिहार सरकार की खाली पड़ी जमीन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को हाट लगाने के शुभारंभ किया गया। इस पहले हाट का उद्घाटन मुखिया तारा देवी की उपस्थिति में किया गया। मुखिया तारा देवी ने बताया कि पंचायत चुनाव जितने के बाद जब पहली बार पंचायत आयी थी उसी समय ग्राम पंचायत के आम जनता ने हाट लगाने की मांग किया था।जिसके लिए हमने 26 जनवरी को तिथि भी निर्धारित किया था। लेकिन कोविड के कारण उद्घाटन रविवार को किया गया। रविवार को यहां हाट लगने से सारे गौरीपुर,औऱ कुसुमजोरी के ग्रामीण अपने सब्जी सहित अन्य सामानों की बिक्री और खरीददारी कर सकेगा।इससे पूर्व यहां के लोगों को हाट की खरीददारी के लिए चांदन जाना पड़ता था।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...