सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के समीप महिला का आटो पर हुआ प्रसव 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के समीप महिला का आटो पर हुआ प्रसव 

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) :  पूर्व से सुर्खियों में रहे  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर से अव्यवस्था सामने आया है। बुधवार को बसुहारा गांव की महिला का अस्पताल गेट के सामने एक आटो पर ही प्रसव हो गया।  महिला रेणु देवी ने बच्ची को जन्म दे दिया  हालांकि कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई। अस्पताल में ड्यूटि पर मौजूद चिकित्सक डा संदीप कुमार ने नवजात की मृत होने की सूचना दी तो पीड़िता के स्वजनों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता विनोद दास , रंजू देवी , राजन दास सहित अन्य स्वजनों ने बताया कि गर्भावस्था से ही रेणू का उपचार सीएचसी से चल रहा था। करीब दो माह पहले रेणू अपने मायका पौकरी गांव में रह रही है।  मंगलवार की शाम रेणू को प्रसव वेदना होने पर गांव के आशा कार्यकर्ता मीना देवी को सूचना दी आशा कार्यकर्ता ने एम्बुलेंस के लिए अस्पताल को सूचना दी ,लेकिन कर्मी ने कोई रूचि नहीं लिया। पीड़िता दर्द से कराहती रह गई। जब हालत बिगड़ने लगी तो अंत में परिजनों ने रेणू देवी को आटो से अस्पताल लाया।  जहां महिला ने अस्पताल गेट के समीप बच्ची को जन्म दिया।, लेकिन कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई । परिजनों ने बताया कि यदि समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध होता तो शायद यह घटना नहीं होती।
इस संबंध में आशा प्रबंधक मुकेश कुमार ने घटना  से अनभिज्ञता व्यक्त की है वहीं अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रसव महिला के घर पर हो गया ,और जब तक कि परिजन नवजात को अस्पताल लाते मौत हो चुकी थी  इस घटना में आशा मीना कुमारी के लापरवाही की शिकायत मिली है  इसकी जांच की जाएगी।  अस्पताल में इससे पहले भी करसोप के महादलित बस्ती के अरूण दास की पत्नी खुशबू देवी के साथ घटना हो चुकी है ।


Post a Comment

0 Comments