रजौन, बांका: गरीबी निवारण के लिए सरकार के आदेश पर बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में जीविका सीआरपी एवं सीएम का 7 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के सभागार प्रशिक्षण हॉल परिसर में दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ राजकुमार पंडित, जिला परियोजना जीविका प्रबंधक संजय कुमार एवं प्रखंड बीपीएम संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जीविका परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने बताया महिलाओं को सशक्त एवं गरीबी निवारण के लिए बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीपीएम संजीव कुमार सिंह ने बताया प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण कराना है। ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण जीविका सीआरपी एवं सीएम के देखरेख में प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा उपलब्ध कराए गए विहित प्रपत्र में 7 से 15 फरवरी तक डोर-टू-डोर करने के उपरांत जीविका कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवार के लोगों के सर्वे में सहयोग के लिए थाने के चौकीदार, विकास मित्र एवं जीविका को विशेष दायित्व सौंपा गया है। सर्वे का कार्य 7 से 15 फरवरी तक पूर्ण करने के उपरांत सर्वे प्रपत्र रिपोर्ट को डाटा में सही तरीके से भरकर पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा। सर्वेक्षण के क्रम में चौकीदार विकास मित्र एवं जीविका को सर्वेक्षण फार्म में सर्वेक्षण करने का तारीख, परिवार के मुखिया का नाम, गांव टोले, वार्ड,पंचायत प्रखंड के नाम के साथ-साथ क्या परिवार के सदस्य पारंपरिक रूप से ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री में करने से जुड़े हुए थे। अन्य तरह का जानकारी प्रपत्र में उल्लेख करने के लिए कहा गया है। बैठक में जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, जीविका एमआईएस मनीष कुमार के अलावे, एरिया कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार, सीएम अनिता कुमारी, पूनम पंडित, सोनी, गौरी केसरी, रौली, रिंकी, श्वेता, राहुल, रामबरन, गुलशन, नंदकिशोर, नीतू, सुनीता, रीना, ममता, पूजा सहित प्रखंड के 18 पंचायत में तैनात 54 जीविका सीआरपी, 18 जीविका पर्यवेक्षक मुख्य रूप से प्रशिक्षण मैं उपस्थित थे।
रिपोर्ट: केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...