बांका: जिले के चांदन प्रखंड के एक दुकानदार को एक ग्राहक से उधार पैसा मांगना काफी मंहगा पड़ गया।जब उधार मांगने गए युवक को गांव की एक महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर मारपीट करने के साथ रस्सी से बांध कर घर मे रखा गया।बाद में किसी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और पुलिस भी बिना किसी शिकायत औऱ आवेदन के थाना लाकर रात भर हाजत में बंद रखा। सुबह काफी प्रयास के बाद भी जब उसके खिलाफ कोई आवेदन नही आया तो पुलिस को लाचार होकर उसे छोड़ देना पड़ा।मामला प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत क़टोन की है। जहां के निवासी निरंजन पंडित की दुकान प्रखंड कार्यालय के पास है।उसी दुकान से उसी के ग्रामीण दिलीप दास के घर उधार सामान लिया था।बुधवार की शाम जब निरंजन अपना उधार पैसा मांगने उसके घर गया तो उसी गांव के कुछ लोगो ने उसको पकड़ कर एक महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाकर मारपीट करने लगा। फिर दर्जनों लोग जमा हो गए।और उसे रस्सी से बांध दिया गया।बाद में पुलिस को किसी ने घटना की जानकारी देकर बुलाया। पुलिस ने युवक को थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया। सुबह तक कोई आवेदन नही आने औऱ उस महिला का साफ इंकार करने के बाद पुलिस को मामला समझ मे आया और उसे बांड लेकर छोड़ दिया गया। उक्त युवक ने कहा कि उसके गांव के ही कुछ लोगो ने झूठा आरोप लगाकर उसके साथ यह घटना किया। जबकि उसने ग्रामीणों के साथ पुलिस को भी सही बातों की जानकारी दिया। पर किसी ने उसकी नही सुनी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...