वर दे वीणा वादिनी की गूंज से माहौल हुआ भक्तिमय
दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका):प्रखंड क्षेत्र मे सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावे अन्य जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना का काम हुआ हलांकि कोरोना काल के चलते बहुत कम जगहों पर सरकारी विद्यालयों में प्रतिमा स्थापित की गई इस क्रम में चौहान कम्प्यूटर एजुकेशन में सौरभ चौहान , एम्बीशन पब्लिक स्कूल में कौशल सिंह के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन के तहत पूजा-अर्चना की गई इसके अलावे क्षेत्र के विरनोधा, गुलनी कुशहा,एवं विभिन्न जगहों पर मूर्ति स्थापित की गई पूजा को लेकर चहुंओर वर दे वीणा वादिनी की गूंज से माहौल भक्तिमय बना रहा प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद भी मोहनपुर में लगी मेला-कोरोनाकाल की गंभीरता को देख सरकार ने इस बार सरस्वती पूजा पर मेला लगाने,डीजे,विसर्जन जुसूल पर पाबंदी लगा दी है इसके लिए सभी थाने में शांति समिति की बैठक कर पूजा समिति सदस्यों को शांति से पूजा करने पर बल दिया इसके बाद भी मोहनपुर में तारामांझी,ड्रैगन सहित अन्य तरह के मनोरंजन के सामान लगाया गया मेला लगाने की भनक जैसे ही थाने को मिली थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत , सीओ अशोक कुमार,बीडीओ प्रभात रंजन पहुंचे ,और समिति सदस्यों को हिदायत दी थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार के गाइड लाइन का उल्लंघन हुआ तो समिति सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...