गरीब वंचित अमीर को लाभ प्रधानमंत्री आवास सूची का कारनामा

गरीब वंचित अमीर को लाभ प्रधानमंत्री आवास सूची का कारनामा

 बांका:पंचायत चुनाव के बाद चुनाव में जीत प्राप्त करने वाले पंचायत प्रतिनिधि खास कर पंचायत के मुखिया द्वारा अपने समर्थकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का वितरण सभी नियम कानून को ताख पर रखकर रेवड़ी की तरह स्वीकृत कर उसे बांटने की शुरुआत हो चुकी है। सूची के अनुसार इसमे पूर्व में भी आवास प्राप्त लाभुक के नाम के साथ नोकरी वाले परिवार,तीन मंजिला पक्के के मकान के साथ कार रखने वाले का नाम भी शामिल है। एक सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भारती ने सूचना के अधिकार में प्राप्त सूची के आधार जिलाधिकारी औऱ बीडीओ को अलग अलग आवेदन देकर इस सूची की अनियमितता की अविलम्ब जांच कर दोषी का कार्यवाई करने के साथ इस सूची से सक्षम लोगो का नाम हटाने और गरीब परिवार को इसका लाभ लेने की मांग किया है। सूची के अनुसार ईश्वर लाल पांडेय का पुत्र सरकारी नोकरी एंव कासिम अंसारी खुद सरकारी नोकरी में है जिसका नाम इस  सूची में है। जबकि ओंकार पांडेय,औऱ खुर्शीद अंसारी के पास कार और पक्का मकान जबकि नारायण राउत सहित कई ऐसे लाभुक का नाम इस सूची में दर्ज है जो पूरी तरह इस योग्य नही है। जबकि कई दर्जन गरीब परिवार का नाम जानबूझ कर इस सूची में ही है। इस संबंध में मुखिया अनिल मंडल ने कहा कि पूर्व की सूची के अनुसार लाभुक का चयन हुआ है। किसी का नाम आगे पीछे नही किया गया है। वही बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि आवेदन आने के बाद सभी की जांच अपने स्तर से करते हुए।वैसे लोगो को लाभ से लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।और वास्तविक लोगो को अगर इस लाभ से दूर रखा गया है तो उसे भी जल्दी लाभ दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments