दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका):कोरोनाकाल के करीब एक माह बाद मंगलवार को तिलडीहा दुर्गा मंदिर का कपाट खुल गया। जिससे देवी दर्शन के लिए श्रद्धालूओं की भीड़ रही। सुबह से ही भक्तों का तिलडीहा आना शुरू हो गया पहले की तरह श्रद्धालूओं ने दुर्गा मंदिर की परिक्रमा करते हुए नारियल फोड़ने का काम किया। मंदिर परिसर के बाहर पूजा सामग्री के अलावे चाट , समोसा सहित कई तरह की दुकानें फिर से सज गई दुकानदार , प्रमोद साह , दीपक कुमार , रवि कुमार , माला देवी , सरिता देवी सहित अन्य ने बताया कि तिलडीहा में दुकानदारी के भरोसे किसी तरह रोजी - रोटी चलता है। एक माह से मंदिर का पट बंद रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पूजा करने झारखंड से पहुंचे सुधीर सुमन , रौनक कुमार , गुड़िया कुमारी , भागलपुर के आनंद कुमार सहित अन्य ने बताया कि तिलडीहा दुर्गा की महिमा अपरंपार है कोई शुभ काम शुरू करने के पहले तिलडीहा का दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्याम आचार्य ने आम श्रद्धालूओं से अपील किया कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है इसकी गंभीरता को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...